बलिया के 9 मरीज मिलने के बाद , जिले के इन 3 गांव को किया गया सिल

बलिया में अब तक मिली बलिया हिंदी न्यूज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस कि शुक्रवार को 9 मामले दर्ज किए गए जिसको देखते हुए बलिया के डीएम हरी प्रताप द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन गांव में या 10 मरीज भाई गए हैं



बलिया के हॉटपॉट्स गांव को किया गया सील ?

गांव को सील किया जाएगा हम आपको बता दें कि बेरियर थाने के अंतर्गत मुरली छपरा के 5 मरीज सामने आए हैं तो इस हिसाब से मुरली छपरा और धैर्य थाने को संदिग्ध के रूप में घोषित कर दिया गया वही बात करें चितबड़ागांव में भी यह नियम पूरी तरह से लागू होगा और दो कटिंग को भी मानते हुए सील कर दिया गया।

बलिया के सिल गांव में क्या रहेगा नियम जानीये ?


Post a Comment

0 Comments