बलिया में अभी नहीं खुलेंगे मंदिरों के पट , डीएम हरि प्रताप की ओर से हुई बैठक में लिया गया फैसला

बलिया में इन दिनों कोरोनावायरस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है हालांकि बलिया में अगर रोज का अनुमान देखे तो लगभग दो से 3 मामले सामने आते हैं जिसको देखते हुए बलिया के डीएम हरी प्रताप की तरफ से कल मंदिर के पुजारियों और प्रशासन की तरफ से बैठक बुलाई गई थी


 जिसमें मंदिर के पुजारियों ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी और अपने सवाल भी रखी इन सभी सवालों पर जवाब देते हुए बलिया के डीएम भारी प्रताप ने निर्णय लिया कि अभी कुछ दिनों के लिए इंतजार करना होगा और थर्मल स्क्रीनिंग गेट पर 5 लोगों से अधिक मंदिर में ना घुसे और सुरक्षा का इंतजाम करने का भरोसा दिया अब देखते हैं कि अगले दीनू कब तक खोलते हैं लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments