बलिया के बुढउ में पॉजिटिव मरीज के गांव के लोग कर रहे मनमानी

बलिया। चिलकहर विकास खंड के बुढ़ऊ गांव के व्यक्ति को सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसको लेकर लोगों में भय है। इस गांव को हॉटस्पॉट घोषित तो कर दिया गया है लेकिन यहां के लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं


और बिना मास्क के खुलेआम कुरेजी चट्टी, गड़वार बाजार समेत अन्य स्थानों पर खुलेआम घूम रहे हैं। गांव के जागरूक लोगों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे तो मरीज बढ़ जाएंगे। उन्होंने हॉटस्पॉट गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की है।





गांव के लोगों की मुख्य समस्या

गांव के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव में उचित रूप से होम डिलीवरी की सुध किसी दुकानदार के पास नहीं है इसी वजह से जरूरी सामान सब्जी फल दुग्ध जरूर सामानों के लिए लोग घरों से निकलना पड़ रहा है लेकिन आपको बता दें कि लोग बिना मास्क लगाए अपने घरों से बिन परिवार के निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग में 13 और नए सैंपल लेने सूची तैयार की..

  1. पॉजिटिव युवक ने पास के गांव में कटवाया था बाल, पार्टी भी की थी
  2. जिस दिन पार्टी की हुई थी उस पार्टी पर मौजूद लोगों का सैंपल लिया जाएगा
  3. जिस व्यक्ति से अपनी बाल को कटवाया था उस व्यक्ति का भी सिंपल लिया जा सकता है।
  4. अस्पताल को किया गया सैनिटाइजधनेश पांडेय, हरिकिशुन सिंह, शिवजी यादव, रीता सिंह आदि
खुद को तब तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया तबतक कि उनकी रिपोर्ट ना आ जाए। 

Post a Comment

0 Comments