बलिया जिले में कोरोना के 52 मरीज मिले है। रसड़ा में 32 मरीज मिले

बलिया में आज कोरोनावायरस के शंख में काफी तेजी से फैल रहा है अब बलिया में कोरोनावायरस के 52 मरीज सामने आए हालांकि इसको लेने के बाद बलिया में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी से उछाल आया

आपको बता दें कि अब तक बलिया में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 652 के आसपास है वही आपको बता दें कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी काफी तेजी से उछाल आए हैं लगभग 220 के आसपास में मरीज ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं। तो चलिए आपको बता देते कि

 कहां कहां से आज कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने ?

वही, हल्दी में एक, कदम चौराहा गौशाला रोड में एक, बेदुआ में एक, आवास विकास कालोनी में एक, टैगोर नगर में एक, शास्त्रीनगर में चार, मिड्ढ़ी में एक, कुसौरी कलां में एक, गोपाल बिहार कालोनी में एक, टैगोर नगर में एक, राजपूत नेवरी में एक, कोटवारी रसड़ा में दो, रसड़ा सीएचसी में तीन, एसबीआई रसड़ा में तीन, कोतवाली रसड़ा में पांच, सीओ कार्यालय रसड़ा में एक, लोहापट्टी में एक, रसड़ा में एक पॉजिटिव केस मिले है।

रसड़ा में 32 कोरोना मिले जिसके बाद पूरे रास्ते में हलचल मच गई देखिए कोरोनावायरस के मरीजों के नाम




Post a Comment

0 Comments