बलिया में मिले कोरोना वायरस के 77 नए मरीज देखिए गांव के नाम

बलिया में करुणा वैसे कर थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बता दें कि बीते दिनों बलिया में कोरोना वायरस 77 मरीज सामने आए जिसके बाद पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है


हालांकि यह रिकॉर्ड अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ता भी नजर आया आपको बता दें कि जैसे ही बलिया में 77 कोरोना मरीज सामने उसके बाद बलिया में टोटल पोस्ट मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है 852 , हालांकि करुणा से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 425 पहुंच चुकी है जिसमें 11 लोग अभी तक मर चुके हैं यह रहेगा आज की कोरोना बुलेटिन अब बात करते हैं कि

 किन गांव से आए हैं यह मामले ?

  1. बनकटा से 5 मरीज आये सामने
  2. जटवा हाथा से आए 3 मरीज
  3. टैगोर नगर 4 मरीज मिला
  4. माल गोदाम रोड से एक मरीज मिला
  5. अमृत पाली से 4 मरीज मिले
  6. मिडी मिला एक मरीज
  7. जैप्लिन गंज से 4 मरीज मिले
  8. काशीराम आवास  2  सामने
  9. राजपूत नेवरी 7 मामले
  10. हरपुर वार्ड नंबर 7 से 7 मरीज मिले
  11. जीआईसी कंपलेक्स और एसपी ऑफिस से एक-एक मरीज मिला
  12. जनक छपरा में 5 कोरोना का मरीज मिले
  13. जगदीशपुर में एक मरीज मिला
  14. इंदु मार्केट से 4 मरीज मिले
इस तरह कल बलिया में स्वतंत्र नए मरीजों के सामने लगभग 49% के आसपास में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहुंच चुके हैं बनने के हिसाब से करवाए हैं उसके हिसाब से रिकवरी निकल के सामने आ रही है

उस पर आप क्या सोचते हैं हमें नीचे अपनी राय जरूर लिखें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो किया जाना चाहते किन गांव से मामले सामने आए हैं।


Post a Comment

0 Comments