CM. योगी आदित्यनाथ आने के पहले ही , जाने क्यों किया गया बलिया के पूरे दवा मंडी को सेनेटाइज


बलिया। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को दवा मंडी में सेनेटाइज किया। इससे पहले एसोसिएशन की पहल पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने दवा मंडी को सेनेटाइज करवाया था। मंडी के सीनियर दवा व्यापारी की कोरोना से मौत के बाद दूसरी बार सेनेटाइज कार्य हुआ।

14 दिन पहले हुआ था सेनेटाइज

BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि 14 दिन पहले एक दवा व्यापारी को हार्ट में दिक्कत एवं टाइफाइड इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। वहां कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव मिला और इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। कोरोना वायरस से बचाव के क्रम में बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की अपील पर नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन द्वारा मन्डी को 14 दिन पहले सेनेटाइज कराया गया था। 

आज पुनः BCDA बलिया के साथियों ने स्वयं दवा मार्केट में सेनेटाइजेशन किया। इस अवसर पर बब्बन यादव, मनोज, अनिल, राजकुमार, मुमताज अहमद, संजय दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments