बलिया : सिटी इंचार्ज ने किया जागरूक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए


रसड़ा (बलिया):  वैश्विक महामारी कोविड 19 से  लगातार संक्रमित मरीजों में बलिया सहित रसड़ा क्षेत्र में इजाफा को  देखते हुए कस्बा क्षेत्र में 41 वाहनों से बग़ैर मास्क घूमते 32 व्यक्तियों से ई चालान 9600  किया गया साथ ही  लोगों से अपील करते हुए चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह लोगों को समझाते रहे ।  

जनता से अपील

सिंह ने बताया कि पुलिस 24 घण्टा लगी रहती है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  लापरवाही कर रहे लोगों से अपील किया कि अगर कोई विशेष काम हो तभी घरों से बाहर निकलें। बिना मास्क के  अनावश्यक बाहर घूमना खतरा से खाली नही है।  

मास्क लगाकर निकले

लोगों को समझाया  कि फेस मास्क लगाकर चलें। बिना मास्क के कोई बाजार में न दिखे। ऐसा दिखने पर कोरोना अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चलाना किया जाएगा।  शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202 रिपोर्ट आई। जिसको लेकर डीएम ने 25 जुलाई तक पूर्ण रूप से उक्त शहर सहित  गांवों को लॉक डाउन कर दिया।

Post a Comment

0 Comments