धरने पर बैठा झारखंड टैंकर ओनर असोसिएशन

देवघर:- देवघर के इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में परिवहन कार्य में लगे टैंकरों के मालिकों का कहना है कि आईओसीएल द्वारा पिछले 6 महीने से इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

 जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईओसीएल में लंबे समय से झारखंड टैंकर ओनर एसोसिएशन के सैकड़ों टैंकर चलते हैं ।

लेकिन आईओसीएल द्वारा वैश्विक महामारी के बीच झारखंड के ट्रांसपोर्टरों को झारखंड में आयात होने वाली पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में इन्हें प्राथमिकता दें। 

टैंकर मालिक कृष्ण ने कहा कि छह महीना पहले बोकारो की सप्लाई कंपनी ने देवघर से छीलकर खूंटी को दे दी । बावजूद एसोसिएशन चुप रहा। लेकिन अब धनबाद की सप्लाई भी देवघर से छीनकर खूंटी को दे दी गई है। 

ऐसे में सैकड़ों टैंकर के ड्राइवर और सह चालक भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं। टैंकर ऑनर एसोसिएशन बदहाली के कगार पर हैं। अपने ट्रक चालकों और परिचालकों को वेतन देने के काबिल भी नहीं रहे । 


ऐसे में एसोसिएशन ने आईओसीएल से आग्रह किया है कि वह इनकी मांगों पर विचार करें और धनबाद और बोकारो की सप्लाई देवघर को पूर्ववत कर दें। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो आगे इनका प्रदर्शन और तेज होगा।

Post a Comment

0 Comments