ग्राम पंचायत में ही उपस्थित रहकर कार्य करें सचिव, बलिया के CDO ने चलाया अनुशासन का चाबुक , देखें रिपोर्ट



- *सीडीओ विपिन जैन ने जारी किया आदेश, बीडीओ व एडीओ पंचायत को रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी*

बलिया: ग्राम पंचायतों में सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिहाज से मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने एक आदेश जारी किया है। 

उन्होंने साफ कहा है कि सभी सचिव अपने ग्राम पंचायत में एक निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर सरकारी कार्य का संपादन करें। 

उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिया है कि संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों का रोस्टर बनाकर उसके अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।


 सचिवों का ग्राम पंचायत में निर्धारित स्थल पर मौजूद रहना अनिवार्य है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

उन्होंने यह भी कहा है कि रैंडम आधार पर सचिवों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिदिन कराया जाएगा। अनुपस्थित मिलने पर गंभीरता से लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments